अम्बिकापुर
शहर के बौरीपारा रिंग रोड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में चोरो ने हाथ साफ करने का असफल प्रयास किया , हालांकि एटीएम को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करने के प्रयास में चोरो ने एटीएम के पैसे डालने वाले हिस्से पर अपनी जोर आजमाइस कि लेकिन एटीएम से पैसा नही निकाल सके , जानकारी के अनुसार उस एटीएम में 26 लाख रुपये रखे हुए थे , कोतवाली पुलिस ने बैंक की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है,,, कोतवाली पुलिस ने यह भी बताया कि घटना तीन दिन पहले की है लेकिन उसकी रिपोर्ट बैंक प्रबंधन ने लेट से क्यो दर्ज कराई यह भी जांच का विषय है ,, बीते कुछ दिनोंं पूर्व सिलसिले वार हुई चैन स्नेचिंग और कुंण्डला सीटी में हुई चोरी के दहशत से शहर अभी उभर भी नही पाया है कि चोरो ने एटीएम पर हाथ साफ करने का प्रयास किया है,, इन घटनाओ के मद्देनजर ये तो साफ है कि चोरो और अपराधियो का गैंग सरगुजा में फिर से सक्रिय हो गया हैं जो थोङे थोङे दिनो में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है,,,,,,,,कहीं न कहीं पुलिस के रात्री गस्त पर भी सवाल उठने लगे है,,,, बैंक प्रबंधन ने भी रिपोर्ट तीन दिनो बाद क्यो दर्ज कराई ये समझ से परे हैं,,पुलिस के अनुसार एटीएम में न तो सीसीटीव्ही लगा हुआ था और न ही गार्ड था ऐसे में एटीएम की सुरक्षा कैसे हो पाएगी ,, कहीं न कहीं एटीएम की सुरक्षा के प्रति बैंक प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है ये इस घटना से उजागर हो गया है,बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है , अब देखना ये कि आखिर कब तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ पाते है,,,,,