एटीएम कोड पूछा और कर दिया एकाउंट खाली

लगातार आ रही इस प्रकार की शिकायतें

अम्बिकापुर

मोबाईल फोन से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम बंद हो जाने की बात कहकर एटीएम कोड पूछने और उसके बाद लोगों के एकाउंट से पैसा निकाल लेने की शिकायत आम हो चुकी है। इन सब के बावजूद लोग इस प्रकार की ठगी का शिकार हो रहे हैं। रविवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आयाए जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक युवक के मोबाईल पर फोन कर उसके एटीएम का कोड पूछा और उसके एकाउंट के सारे पैसे निकाल लिये। पीडि़त युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है।

जानकारी के अनुसार नगर के भट््ठापारा निवासी विकेश ठाकुर को रविवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर यह कहा कि वह सेंट्रल बैंक से बोल रहा है। अज्ञात व्यक्ति ने विकेश ठाकुर के एटीएम बंद होने की बात कहते हुये उसे पुनरू शुरू कराने उसका एटीएम कोड व आधार नम्बर मांगा। काफी देर तक विकेश ने नम्बर देने से मना कर दियाए परंतु अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार.बार फोन करने पर उसने अपना एटीएम कोड व आधार नम्बर उसे दे डाला। 10 मिनट में ही उसके एकाउंट से 10 हजार और फिर 5 और 4 हजार रूपये निकल गये। मोबाईल में पैसे निकलने का मैसेज आने पर विकेश को इसकी जानकारी हुई। उसके खाते में 19 हजार ही थे। उसने तत्काल इसकी शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।