अंबिकापुर क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है..इस सम्बन्ध में कोतवाली थाने में खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू ने बताया की पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता व पुलिस अधीक्षक आर.एस.नायक के निर्देशन में नशामुक्ति को लेकर चलाये जा रहे अभियान के दौरान यह सफलता हाथ लगी है..
उन्होंने बताया की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की राजपुर की ओर से नशीली दवाइयां ऑटो व बाइक के माध्यम से अंबिकापुर लाया जा रहा है.. जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव के मर्दर्शन में कोतवाली व क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय संजय पार्क के पास ऑटो व बाइक चालक को पकड़ा जिनके पास से 750 नग काफ सीरप और 7500 नाग नशीली टेबलेट, एक बाइक सहित दो आरिपीयो को पकड़ा गया है.. पकडे गए सामान की कुल कीमत एक लाख दस हजार रुपये बताई जा रही है.. इस कार्यवाही में कोतवाली से थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल, नरेश साहू, अरविन्द उपाध्याय, प्रवीन्द सिंह, दीपक पाण्डेय, संजीव चौबे सहित क्राइम ब्रांच से प्रभारी भूपेश सिंह, विनय सिंह,धीरज गुप्ता, रामअवध सिंह, जयदीप सिंह, जगदेव भगत, उपेन्द्र सिंह, विकाश सिह, दशरथ राजवाड़े, अमित विश्वकर्मा, ब्रिजेश राय, जितेश साहू,राकेश शर्मा, भोजराज पासवान व मंजीत सिंह सक्रीय रहे..