अम्बिकापुर. ज़िले के लखनपुर ब्लॉक में स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय व्याप्त समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर छात्रों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया.
छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नवीन महाविद्यालय लखनपुर में 2 साल से बैठने की समस्या हो रही है. एक बेंच पर 4-5 छात्रों को ठुस-ठुस कर बैठाया जाता है. जिससे छात्रों को पढ़ाई में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन यहां छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है. छात्रों के लिए प्रैक्टिकल रूम में सामग्री, लाइब्रेरी में बुक की व्यवस्था नहीं है.
छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य आज दिनांक तक कॉलेज में मात्र 1 दिन दर्शन दिए हैं. उसके बाद से उनका कोई पता नही है जिससे छात्र छात्राएं उनसे मिलकर अपनी परेशानियों से अवगत नहीं करा पाते. छात्र-छात्राओं का परीक्षा सेंटर लखनपुर नवीन शासकीय महाविद्यालय में कराई जाए. क्योंकि उदयपुर कॉलेज मे परीक्षा सेंटर होने से खराब सड़क की वजह से कई बार टाइम की समस्या से एवम दुर्घटना का भय बना रहता है.
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के कार्यकर्ताओं ने सभी समस्याओ का तत्काल निराकरण करने की मांग की है. छात्रों ने बताया कि 7 दिनों के अंदर मांग पूरा नहीं होने पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम साहू, जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, जिला महासचिव शराफत अंसारी, मुकेश साहू, राजेंद्र साहू, वीर सिंह, मनोज राम बोस, इंद्रजीत, आशिया खान, आबिदा खान, गोल्डन बबीता, ठाकुर प्राची बारी, चंचला, माया, अनुराधा, आशुतोष यादव, अंकुर सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे.