@Krantirawat
अम्बिकापुर राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम के बदलाव के बाद हमने सबसे पहले धान खरीदी केंद्रों में पड़े धान को होने वाले नुकसान की आसंका जताई थी.. तो इधर सरगुजा से खबर आई की वहां धान खरीदी केंद्र में धान खुले में पड़ा है और पिछले एक घंटे से बारिस ह्यो रही है, हमारे संवाददाता क्रांति रावत ने मौके पर जाकर देखा की लगभग 1 हजार बोरा धान भीग रहा है। लेकिन उसके बचाओ के कोई इंतजाम नही किये गए। लिहाज धान भीगने के बाद खराब होगा, और धान बोनस में पहले से उलझे सरकारी खजाने को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बहरहाल ये मामला आदिम जाति सहकारी मर्यादित समिति उदयपुर का है लेकिन जिले से लेकर प्रदेश में जहां जहां भी बारिस होगी वहां रखे धान की क्या दशा होगी।