
सीतापुर (अनिल उपाध्याय) नगर सहित साप्ताहिक बाजार में चोर उचक्के एवं झपट्टामार गिरोह जिस अंदाज में लोगो की गाढ़ी मेहनत की कमाई पलक झपकते उड़ा ले जा रहे है उससे लोगो की चिंता के साथ-साथ परेशानी बढ़ती जा रही है लेकिन उससे भी ज्यादा चिंता लोगो मे इस बात को लेकर है कि आखिर दिनदहाड़े घटित हो रही इन सभी घटनाओं के आरोपीयो तक आखिर पुलिस कैसे नही पहुँच पा रही है,दिनोदिन नगर में इस तरह की बढ़ती घटना देख ऐसा लगता है कि स्थानीय पुलिस का मुखबिरी तंत्र बुरी तरह ध्वस्त हो चुका है और पुलिस ने इनके सामने हथियार डाल दिया है।हाल-फिलहाल में नगर में जिस तरह से लूटपाट एवं झपट्टामारी की घटना घटी है और पुलिस के हाथ अभी तक कोई कामयाबी हासिल नही हुई है उसे देख लोगो का पुलिस के ऊपर से भरोसा उठने लगा है उनके अंदर असुरक्षा की भावना घर करने लगा है।




