अम्बिकापुर
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में प्रदेष महासचिव व सरगुजा प्रभारी राजेष तिवारी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में 26 अक्टूबर को सुबह 11.00 बजे से निकाय चुनाव की तैयारियों, सदस्यता अभियान तथा 1 नवम्बर को होने वाले प्रदेष व्यापी आर्थिक नाकेबंदी के संबंध में कांग्रेसजनों की बैठक ली जायेगी। इस दौरान प्रदेष उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, प्रदेष सचिव शफी अहमद, श्रीमती निति सिंह उपस्थित रहेंगी। जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि 1 नवम्बर को प्रदेष कांग्रेस के आह्वान में प्रदेष भर में होने वाली आर्थिक नाकेबंदी तथा आगामी नगरीय निकाय चुनाव लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की तैयारी तथा टिकट के लिये पार्टी द्वारा निर्धारित बिन्दूओं पर चर्चा एवं सदस्यता अभियान के संबंध में बैठक रखी गई है। जिसमें सरगुजा जिले के समस्त वर्तमान व पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों तथा कांग्रेस पक्ष के वर्तमान जनप्रतिनिधियों, जिला स्तर के पदाधिकारी, समस्त ब्लाॅक अध्यक्षों, पार्षदों तथा महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, यूथ इंटक सहित कांग्रेस के समस्त अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारीयों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।