बेहरचुआं चौक में प्रतिमा का अनावरण पर यादें हुईं ताजा
कोरबा
जिले के वरिष्ठ आदिवासी कांग्रेस नेताओं में शुमार व रामपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में खास दखल रखने वाले स्व. भुवनेश्वर सिंह राठिया की प्रथम पुण्यतिथी के अवसर पर उनकी प्रतिमा का बेहरचुआं चौक करतला में अनावरण किया गया। बुधवार की सुबह वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में प्रतिमा का अनावरण अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भुवनेश्वर राठिया ने अपने जीवनकाल में सदैव आदिवासी समाज और क्षेत्र में कांग्रेस के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया। वे धार्मिक प्रवृत्ति वाले और हर दिल अजीज व्यक्ति थे। उनका सारा जीवन कांग्रेस को समर्पित रहा। अविभाजित मध्यप्रदेश के बिलासपुर जिले के ग्राम बेहरचुआं में ठाकुर प्रेम सिंह के घर 13 जुलाई 1941 को जन्मे भुवनेश्वर सिंह राठिया ने 4 जून 2015 को हम सबको अलविदा कह दिया। स्व. राठिया के जाने से जो क्षति हम सबको हुई है, उसे भरा नहीं जा सकता। उनकी इस प्रतिमा को देखकर उन्हें अपनी यादों में सजीव रखना है। जो भी इस प्रतिमा को नमन् करेगा उसकी प्रगति को कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया ने कहा कि भुवनेश्वर राठिया की जनसेवा के प्रति रूचि थी और ग्रामवासियों ने उन्हें कई बार सरपंच चुना। साथ ही जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत के रूप में भी अपनी सेवा दी। रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर, कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल, धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, सक्ती के पूर्व विधायक श्रीमती सरोजा मनहरण राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला कंवर ने भी स्व. भुनेश्वर राठिया के बारे में अपने विचार रखे। प्रतिमा अनावरण अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव गोपाल थवाईत, करतला जनपद अध्यक्ष धनेश्वरी कंवर, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, ग्रामीण अध्यक्ष हरीश परसाई, पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश भवनानी, उपाध्यक्ष धरम निर्मले, महामंत्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पूर्व सभापति संतोष राठौर, मुन्ना साहू, दुर्गा प्रसाद राठिया, रत्थू सिंह राठिया, विद्या सिंह राठिया, बालक राम, बसंत लाल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद राठिया, कृतेश्वर सिंह राठिया, श्रीमती श्याम बाई राठिया, उर्मिला बाई राठिया, गंगा बाई राठिया, अजय कुमार अग्रवाल, छोटकू राम गबेल, रामाधार पटेल, चमार सिंह राठिया, श्री लक्ष्मण, अमृत लाल, दौलत राम, सहित बड़ी संख्या में रामपुर विधानसभा व करतला क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी, स्व. भुनेश्वर राठिया के परिजन पत्नी श्रीमती श्याम बाई, भाई उपेन्द्र सिंह, पुत्र बृजेश्वर सिंह राठिया व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।