फ़टाफ़ट डेस्क..(कृष्णमोहन कुमार)..महाराष्ट्र के पुणे से आठ साल पहले लापता हुए युवक का पता पुलिस को मिल गया है..लेकिन इस उपलब्धि ने पुलिस को खुश तो नही किया बल्कि पुलिस ही नही युवक के परिजनों को चौका दिया है..और अब वह लापता युवक छत्तीसगढ़ पुलिस की मोस्ट वांटेड फेहरिस्त में है..
दरअसल आज से आठ साल पहले नवम्बर 2010 में महाराष्ट्र के पुणे स्थित कच्ची बस्ती निवासी संतोष वसन्त शेलर नामक युवक अचानक लापता हो गया था..और परिजनों ने उसकी पतासाजी की अखबारों के जरिये इश्तहार निकाले गए ..और थक हार कर उसके परिजनों ने फरवरी 2011 में खड़क पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी..यही नही महाराष्ट्र पुलिस ने भी युवक की तलाश की लेकिन उसके हाथ भी कुछ नही लगा..और आठ साल बाद उस युवक को छत्तीसगढ़ पुलिस ने खोज निकाला..
बता दे छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव जिले की पुलिस ने हाल ही के दिनों में जिले में प्रतिबंधित माओवादी कमांडरों की फेहरिस्त के साथ ही फोटो जारी की है..जिसमे विश्वा हरी यूनिफॉर्म में नक्सलियो के साथ खड़ा है..जिसकी पुष्टि खुद नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी गोरख नाथ बघेल ने महाराष्ट्र पुलिस से मिलकर की है..और 28 वर्षीय उस युवक का नाम संतोष वसन्त शेलर है..
एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन गोरखनाथ बघेल के मुताबिक संतोष वसन्त शेलर उर्फ विश्वा एरिया कमेटी डिप्टी कमांडर है..जो 303 रायफल हमेशा अपने साथ रखता है..