आटो चालक पर परमिट ना होने पर कारवाही शुरु …….

अम्बिकापुर 

अम्बिकापुर मे आज पुलिस अधिकारियो के निर्देश पर यातायात पुलिस ने आटो चालको के दस्तावेजो की जांच शुरु कर दी, जिसमे कुछ आटो चालक तो पुलिस पंहुच से बाहर रहे लेकिन पकडे गए आटो चालको से पुलिस ने परमिट की मांग कर दी है, जिसका आटो चालक दबी जुबान विरोध कर रहे है, गौरतलब है कि पुलिस की ये कारवाही आटो चालको की बढी हुई गुण्डागर्दी के कारण की जा रही है।

अम्बिकापुर मे आटो चालको की बढती दबंगई के साथ ही पुलिस ने भी उन पर नियंत्रण रखने का उपाय खोज निकाला है, पिछले कुछ महीने मे जंहा शहर मे आटो चालको की संख्या मे बेतहासा वृद्दि हुई तो वही शहर मे आटो चालको की यूनिटी ने दबंगई का रुप ले लिया है, जिसके कारण पुलिस को आय दिन मारपीट की1/1/2000 12:00 AM (4) 1/1/2000 12:00 AM (5)वारदात से निपटना पडता है,, जिसको देखते हुए आज पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ चालानी कारवाही शुरु कर दी थी। पुलिस के मुताबिक ये कारवाही आटो के परमिट को लेकर किया जा रहा है।

यातायात पुलिस द्वारा की जा रही इस कारवाही के दौरान शहर के मुख्य चौक चौराहो से गुजरने वाले आटो चालको को रोक कर उनके दस्तावेज, ड्रेस और परमिट संबधित दस्तावेजो की मांग की जा रही है, लेकिन सवारी ढोने के लिए परमिट ना होने के कारण सभी आटो चालको को कल तक की मोहलत दिया गया है,, लेकिन इस कारवाही के बाद आटो चालक अपने आप को असहज महशूश कर रहे है।

 

बहरहाल आटो चालको पर की जा रही कारवाही आरटीओ के नियमो के अनुसार वैधानिक है, लेकिन अब तक बिना परमिट या फिर कह ले नियमो कायदो के विपरीत आटो चला रहे आटो चालको पर अब नियमो की गाज गिरी है,,,,,,, वो भी ऐसे समय मे जब उनका व्यवसाय शहर मे खूब फल फूल रहा था।