बतौली (निलय त्रिपाठी) थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कदनई के सेमिडीह में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 6 गाय व 7 बकरी कुल 13 पशुओं की मौत से पशु पालक चिंतित व परेशान है । मिली जानकारी अनुसार ग्राम कदनई पारा के सेमिडीह में शाम करीब 5 बजे हल्की बारिश होने से पशुपालक प्रभाकर प्रजापति के 2 दुधारू गाय व 4 बछड़े सहित 7 नग बकरी बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे रुके हुए थे तभी अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली मारने व बिजली के चपेट में आने से पेड़ के नीचे ठहरे सभी मवेशी गाय व बकरी ने तड़पते तड़पते दम तोड़ दिया।
पशुओं के पालक प्रभाकर प्रजापति रात भर पशुओं के ना आने से चिंतित व परेशान रहा सुबह होते ही 13 पशुओं की मौत की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पशुपालक प्रभाकर प्रजापति को मिली। जानकारी लगते ही पशुपालक द्वारा बतौली थाना व बतौली के पशु विभाग को सूचना दिया गया। वही पशुपालक को एक साथ 13 पशुओं की मौत से करीब सवा लाख रुपए का नुकसान हुआ है जो मुआवजा की आस में है।