अस्पताल में अव्यवस्था बगैर ड्रेसिंग के ही कर दिया गया रेफर
Parasnath Singh
Published: March 22, 2015 | Updated: September 1, 2019 1 min read
अज्ञात हाइवा ने बाईक सवारों को ठोका, दो गंभीर
उदयपुर
जजगी से मतरिंगा मार्ग में पांच किलोमीटर की दूरी पर ग्राम महेशपुर के समीप
आज दोपहर दो बजे करीब एक अज्ञात हाईवा ने बाईक सवारों को ठोका । दोनों बाईक सवार युवकों की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुर निवासी गुलाब सिंह एवं दिनेश कुमार अपने बाईक क्र. सीजी 15 सीयु 8073 से उदयपुर से वापस घर जा रहे थे कि महेशपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही हाईवा ने बाईक सवारों को लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुये ठोक दिया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि दोनो युवक छिटककर लगभग 10 फीट दूर सड़क के किनारे गड्ढे मंे फेंका गये थे और बाईक सड़क के किनारे पड़ी थी।
दुर्घटना में दोनों युवकों के हाथ, पैर, सिर एवं सीने में गंभीर चोंटे आई है और बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन सहित फरार हो गया। किसी अज्ञात सख्स ने संजीवनी 108 में फोन कर घटना की सूचना दी जहां से 108 के कर्मचारियों द्वारा दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर लाया गया अस्पताल में ना तो डाक्टर मिले और ना ही ड्रेसर घायलों को नर्स द्वारा सुई और बाटल लगाया गया और बगैर ड्रेसिंग के ही जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।