अम्बिकापुर
पिछले कई वर्षों से से पेयजल के लिये प्रयास कर रहे असोला, देवगढ़ वासियों ने अब राहत की सांस ली है, आखिरकार महिलाओं द्वारा लगातार विरोध और पानी के लिए निर्जला व्रत की खबर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तक पंहुची और कृम्भकर्णी नींद मे सोए विभाग की नींद खुली। गौरतलब है कि कुछ दिनो पूर्व क्षेत्र के विधायक चिंतामणी कंवर के जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने पानी की समस्या की शिकायत उनसे भी की थी। जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक और आमजनों ने अल्टीमेटम देकर नियत समय तक कार्य पूरा नहीं होने पर धरना व प्रदर्षन की बात कही थी। लेकिन उसके बावजुद कार्य नहीं होने पर आज असोला, देवगढ़ की महिलाओं ने निर्जला व्रत की शुरूवात की थी । लेकिन इस खबर के बाद आनन-फानन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने असोला में हैण्डपम्प खनन की शुरूवात कर दी है। जिसके महिलाओं ने निर्जला व्रत तोड़ कर। विभाग के कार्य के लिये धन्यवाद दिया है।