
अम्बिकापुर
शुक्रवार दोपहर 2 बजे करीब परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना से श्रीनगर साईडिंग के लिए कोयला लेकर निकला ट्राला अनियंत्रित होकर साल्ही पुल के समीप पलट गया । ट्राला में ही दबकर चालक धरमवीर पासवान आत्मज श्री पासवान उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम घिवरा परिवहन चालु हुआ ।
एक अन्य दुर्घटना में शुक्रवार को ही अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में गुमगा गेस्ट हाउस के पास अज्ञात स्कार्पियो ने मोटर सायकल सवार नरेश सिंह को दोपहर 2 बजे करीब जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे नरेश सिंह के सिर पैर में गंभीर चोंटे आई है। बताया जाता है कि घायल युवक गुमगा का निवासी है और अदानी में काम करता है। किसी काम से उदयपुर की ओर आ रहा था और दुर्घटना कारित अज्ञात स्कार्पियो अम्बिकापुर की ओर से बिलासपुर की ओर जा रहा था। स्कार्पियो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बाईक सवार नरेष को जबरदस्त टक्कर मार दी। घायल को 108 के माध्यम से ईएमटी शक्ति व पायलट भागवत के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उसी 108 से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार जारी है। अज्ञात स्कार्पियो वाहन का पता नहीं चल पाया है।