अम्बिकापुर
- प्रथम चरण के तहत 68 प्रतिषत मतदान हुआ
- मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी लाईन देखी गई
सरगुजा जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2014 के प्रथम चरण के तहत आज नगर पालिक निगम अम्बिकापुर मेे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। अम्बिकापुर में 68 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अम्बिकापुर नगर पालिक निगम के चुनाव हेतु 115 मतदान केन्द्र बनाएं गए थे। स्थानीय निवार्चन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम मषीनें मतदान सामग्री संग्रहण केन्द्र अम्बिकापुर के पाॅलीटेक्निक काॅलेज में जमा कराई गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन और पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने अम्बिकापुर के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा गया तथा कई मतदान केन्द्रों में तो सुबह से ही मतदाता की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गई। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ जोनल अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारी तैनात थे। वे लगातार अपने क्षेत्रों में घूमकर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शासकीय बहुउद्देषीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 70 एवं 71 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सुबह पौने 9 बजे तक वहां करीब 7 प्रतिषत मतदान हो गया था। इसके बाद वे नगर पालिक निगम स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 85 एवं 86 का निरीक्षण किए। वहां करीब 9 बजे लगभग 84 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने नमनाकला वार्ड स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 27 एवं 28 का निरीक्षण किया और शासकीय पाॅलिटेक्निक स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 34, 35 एवं 36 का निरीक्षण किया। इसके बाद वे मणीपुर वार्ड 106, 107, रामानुंज क्लब के मतदान केन्द्र 103,104, फुन्दुरडिहारी प्राथमिक शाला धोबी पारा मतदान केन्द्र 24, 25, अटल आवास मुक्तिपारा के सामुदायिक भवन में, मतदान केन्द्र 07, 09 और 15, हायर सेकेण्डरी स्कूल गांधीनगर के मतदान केन्द्र 16, 17 , 05, 06, प्राथमिक शाला भगवानपुर मतदान केन्द्र 03, पंचायत भवन के 02, प्राथमिक शाला पटपरिया के मतदान केन्द्र 26, 27, राजमोहिनी के मतदान केन्द्र 28, 29, 30, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पर्राडांड, रसूलपुर 94, 95 और 96, प्राथमिक शाला बरेजपारा मतदान केन्द्र 92, 93, सामुदायिक भवन नगर पालिक निगम के 107, 99, प्राथमिक शाला महामाया पारा के मतदान केन्द्र 88, 59, अग्रेसन वार्ड के मतदान केन्द्र 89, 90, 91 केन्द्रों का निरीक्षण किए।