अभिलेखो के सत्यापन के लिए सरपंचो की कार्यशाला… कलेक्टर और एसपी रहे मौजूद

AMBIKAPUR,SURGUJA,SARPANCH
SURGUJA SARPANCH WORKSHOP ,AMBIKAPUR

अम्बिकापुर 24 जुलाई 2014

 

  • सरपंच ग्राम पंचायतों के विकास की धुरी – कलेक्टर 
  • एकदिवसीय सरपंचों की कार्यषाला आयोजित
  • समृद्ध सरगुजा के लिए समृद्ध पंचायत का निर्माण करेंSURGUJA SARPANCH 1

 

कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आज यहां राजमोहिनी देवी भवन के सभागार में आयोजित सरपंचों की एकदिवसीय कार्यषाला में जिले से आए 355 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि सरपंच केवल निर्माण कार्यो तक ही सीमित न रहे बल्कि लोगों की बेहतरी के लिए विकास के नए मापदण्ड स्थापित करें। सरपंच गांव का मुखिया है वे जागरूक, कर्तव्यनिष्ठ और विकास के लिए सतत प्रत्यनषील रहे। पंचायती राज द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए पंचायत और लोगों के विकास के लिए कार्य करें। पंचायतों का कार्य केवल निर्माण से संबंधित नहीं होना चाहिए बल्कि विकास के घटक जैसे – स्वास्थ्य, षिक्षा, कुपोषण से मुक्ति, एवं आर्थिक समृद्धि के लिए कार्य करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

कलेक्टर ने पहली बार आयोजित सरपंचों की कार्यषाला में सरपंचों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक सरपंच अपने ग्राम पंचायत का मुखिया होता है और उनकी जवाबदारी पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों से विकास के लिए कार्य कराना है। विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन और सक्रिय करना सरपंच की जवाबदारी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारियों का वेतन आहरण करने से पहले उनके कार्यो की जानकारी लेवें। गांव की समस्याओं को हल करने के लिए हर वार्ड में

AMBIKAPUR,SURGUJA,
SARPANCH WORKSHOP

भ्रमण करें, कार्यो का हिसाब रखें और सभी अद्यतन जानकारी अपने पास रखें। सुपोषित, षिक्षित और समृद्ध सरगुजा के लिए समृद्ध पंचायत पहले बनाना होगा।

कलेक्टर ने पाॅवरपाईट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विकास के पैमानों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि षिषु एवं मातृत्व दर में कमी लाकर स्वस्थ्य पंचायत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। कुपोषण से मुक्ति के लिए टीकाकरण, संस्थागत प्रसव को अनिवार्य करें। षिक्षित सरगुजा के लिए ग्राम पंचायत में एक भी निरक्षर न रहे इसके लिए आंदोलन चलाये और प्रतिमाह एक स्कूल को माॅडल स्कूल बनाये। पंचायत में प्रत्येक परिवार और महिलाएं व्यक्तिगत शौचालय का उपयोग करे और हर परिवार आर्थिक गतिविधि में संलग्न रहे। श्रीमती सैन ने सुपोषित, षिक्षित और समृद्ध ग्राम पंचायत के लिए सरपंचों से आहवान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह जिले का मुखिया कलेक्टर होता है उसी तरह गांव का मुखिया सरपंच है। वे स्वयं उपस्थित होकर और अपने अधिकारों का प्रयोग कर कर्मचारियों को कार्य करने के लिए प्रेरित करें और विकास के लिए सजग होकर कार्य करें।
सरपंचों की समस्याएं सुनी, अतिरिक्त भवन के लिए राषि स्वीकृत

कार्यषाला में कलेक्टर श्रीमती सैन ने सरपंचों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी और तत्काल समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए । सरपंचों ने अपने-अपने ग्राम पंचायतों की निर्माण एवं विकास से संबंधित समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने सरपंचों की समस्याओं का समाधान करते हुए अनेक कार्य स्वीकृत किए। उन्होनें अधूरे निर्माण, हैण्डपंप, भू-आवंटन, सड़क निर्माण, विद्युतीकरण एवं अन्य संबंधित समस्याओं का समाधान किया। कलेक्टर ने विभिन्न हाईस्कूल भवनों में 26 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए 7 करोड़ 54 लाख की राषि स्वीकृत की। उक्त कार्यो के लिए निर्माण एजेंसी का दायित्व लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। समस्या सुनने के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सरपंच पुरानी भवन को पूर्ण करने के पहले मार्गदर्षन अवष्य लेवें। यदि भवन की छत मरम्मत योग्य है तो मूलभूत की राषि से यह कार्य पूर्ण कराये। SURGUJA SARPANCH 3
पुलिस अधीक्षक ने बाहरी लोगों से सजग रहने किया आग्रह

कार्यषाला में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने ग्राम पंचायतों में आने वाले बाहरी लोगों अथवा मुसाफिरों से सजग रहने का आग्रह किया। उन्होंने ऐसे लोगों की जानकारी निकटतम पुलिस थाने में देने कहा। ग्राम पंचायतों को ऐसे चिटफंड कंपनियों से भी सावधान रहने का आग्रह किया है, जो कम समय में अधिक पैसा देने का प्रलोभन देकर ग्रामीणों से राषि वसूलते है। श्री सुन्दराज ने सरपंचों से यात्री एवं अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठने का आग्रह किया है, इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने गांव में ग्राम पंजी का संधारण करने कहा है। गांव में जादू-टोना या धर्म के नाम पर की जाने वाली कार्यवाही से भी सर्तक रहने का आग्रह किया गया है।

 

विभागों ने दी जानकारी

कार्यषाला में सभी प्रमुख विभाग के जिलाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्राम पंचायत से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया। प्रमुख विभागों में जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, पी.एच.ई. षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, साक्षरता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यषाला में मौजूद थे।
सरपंचों ने की कलेक्टर के पहल की प्रषंसा
कार्यषाला में आए जिलेभर के सरपंचों द्वारा कलेक्टर द्वारा की जा रही इस अभिनव पहल की प्रषंसा की गई। सरपंचों ने कहा कि पहली बार सरपंचों की समस्याओं को सुनने के लिए कलेक्टर स्वंय उपस्थित रही और तत्काल निराकरण किया गया। पैगा के सरपंच श्रीमती दरतिया बाई , नर्मदापुर के सरपंच श्रीमती ललिता बाई तथा ग्राम पंचायत वंदना के सरपंच श्री कृष्ण मनोहर ने इस आयोजन को सार्थक बताते हुए प्रत्येक माह कार्यषाला आयोजन करने की बात कही। सरपंचों ने कहा कि इस सार्थक पहल से पंचायतों में एक नई उर्जा का संचार होगा और विकास को नई गति मिलेगी।