भटगांव (बिट्टू सिहं राजपूत) बजार मे नकली चावल आने कि खबर फिलहाल लखनपुर और अंबिकपुर मे देखने को मिली थी.. लेकिन यह चावल धीरे-धीरे पूरे संभाग मे फैलने लगा है… ताजा मामला भटगांव मे भी देखने को मिला है, यहा एक होटल मे बने चावल को कुछ लोग सेवन कर रहे थे तभी चावल मे किसी तरह के स्वाद नही आने पर चावल को गेंद बना कर उछाला तो चावल सिंथेटिक गेंद कि तरह उछलने लगा , जिससे चावल खा रहे लोग डर सहम कर पुलिस को सुचना दी जिसपे पुलिस किसी तरह का सख्ती नही दिखाई और शिकायत कर्ताओ से संबंधित विभाग को सुचना करने कि बात कही है , आपको बता दे कि अभी ताजा मामला अंबिकपुर से आया था कि एक आरक्षक पलास्टिक चावल खा कर बीमार हो गया था, इसके अलावा लखनपुर क्षेत्र में भी प्लास्टिक का चावल मिलने की खबर को फटाफट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिससे अब तक लोगो मे जागरुकता आ गई है मगर प्रशासन कुभकरणीय निंद मे है..
अब धान के कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भी प्लास्टिक के चावल आ चुके है.. आप भी चेक कीजिये कही आप जिसे चावल समझ कर खा रहे है वो कही धीमा जहर तो नहीं है ,, अपने स्वास्थ्य का ख्याल करे बाहर से खरीदे चावल का परिक्षण कर ही सेवन करे, वही अब देखना होगा इस तरह के बने प्लास्टिक चावल पर विभाग किस तरह का अपना रुख अपना रही है…