अंबिकापुर जिला पंचायत सरगुजा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने सभी पंचायतो को एक आदेश जारी कर तेज ठंढ से लोगो की सुरक्षा के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये है.. जारी पत्र के अनुसार अब ग्राम पंचायतो के सभी पारा व मोहल्लो में भी ठंढ से बचाओ के लिए अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है.. इसके अलावा जरूरतमंद बुजुर्ग व बच्चो के लिए कम्बल की व्यवस्था भी करने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए गए है.. इस कार्य के लिए दस हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है और आवश्यकता पड़ने पर राशि बढाए जाने की बात भी कही गई..
बहरहाल सरकार प्रशासन के द्वारा आम लोगो के हित में कई योजनाओ का क्रियानवयन किया जाता है.. लेकिन सरगुजा जिला पंचायत सीईओ अनुराग पाण्डेय की यह सोच निश्चित ही कारगार है. क्योकी गरीब असहाय लोगो के लिए ठंढ एक बड़ी मुसीबत होती है.. लिहाजा इस प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरतमंद लोगो को ठंढ बड़ी राहत मिल सकेगी..