बेमेतरा
कलेक्टर एवं जिला मिषन संचालक राजीव गांधी षिक्षा मिषन बेमेतरा डॉ. बसवराजु एस. ने जिले में अपूर्ण फ्रेण्डली टायलेट-निर्माण कार्य के संबंध में201 ग्राम के सरपंच एवं सचिव को नोटिस जारी किया है। विकासखण्ड बेमेतरा के 34, बेरला के 73, नवागढ़ के 47 एवं साजा के 47 ग्राम पंचायत शामिल है। कलेक्टर द्वारा सरपंच एवं सचिव को जारी नोटिस में कहा गया है कि सर्व षिक्षा अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र की शालाओं में फ्रेण्डली टायलेट के निर्माण हेतु प्रषासकीय स्वीकृत जारी करते हुए आपको क्रियान्वयन एजेन्सी का दायित्व सौपा गया था। कार्य हेतु लागत राषि रु. 50000/- के विरुद्ध में प्रथम किष्त के रुप में राषि रु. 30000/- आपके ग्राम-पंचायत के खाते में अंतरित करने हेतु वि.ख. समन्वयको को राषि उपलब्ध करायी गई थी। वि.ख. स्रोत समन्वयको द्वारा ग्राम पंचायतो के खातो में राषि अंतरित कर दी गई। किन्तु राषि अंतरण के 11 महिने बीतने के बाद भी फ्रेण्डली टायलेट निर्माण के लघु प्रकृति का कार्य भी आपके द्वारा पूर्ण नहीं कराया जा सका हैं। इससें यह प्रतीत होता है कि छ.ग. पंचायत राज अधिनियम के तहत सौंपे गए दायित्वों के निवर्हन में आपकी रुचि नहीं है। अतः क्यों न आपकी इस निष्क्रियता के फलस्वरुप आपको सरपंच पद के दायित्वों से मुक्त करने की कार्यवाही की जावें। कलेक्टर द्वारा नोटिस के माध्यम से 31 दिसम्बर 2013 तक का समय फ्रेण्डली टायलेट का निर्माण कार्य पूरा करने हेतु दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में अधिनियम के प्रावधानों के तहत की जाने वाली कार्यवाही के लिए सरपंच/सचिव स्वयं जिम्मेदार हांेगे।