सूरजपुर
भैयाथान से संदीप पाल
19 मार्च को ग्राम मदनेष्वरपुर निवासी मुलेष्वर कंवर थाना झिलमिली आकर सूचना दिया कि ग्राम दवना निवासी 32 वर्षीय गोरेलाल पिता रामेष्वर पैकरा की गत् 18 मार्च की रात्रि में कुआं के पानी में डुबने से मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 10/17 कायम कर शव पंचनामा बाद पी0एम0 हेतु भेजा गया। मर्ग जांच के दौरान पी0एम0 रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृतक गोरेलाल के सर में दो चोट के निषान होना एवं मृतक की मृत्यु हत्यात्मक होना लेख किये जाने पर थाना झिलमिली में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व अपराध क्रमांक 44/70 धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्व कर तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय को दी गई जो मामले की गंभीरता को देखते हुये एसएसपी सूरजपुर श्री साय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा के नेतृत्व में थाना झिलमिली एवं स्पेषल पुलिस टीम को जांच कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु निर्देषित किया।
थाना झिलमिली एवं स्पेषल पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल जाकर बारीकी से जांच एवं पतासाजी करने तथा संदेही कुलबहादूर को तलब कर गहन पूछताछ करने पर जानकारी हासिल हुई कि गांव का सदनराम गांव से फरार है तथा घटना दिवस की रात्रि में गांव के ही सदनराम पैकरा, गोवर्धन पैकरा, जगदेव पैकरा, सरपंच पति झून्नूलाल पैकरा, योगेष पैकरा एवं आनंद पैकरा तथा मृतक गोरेलाल और यह सभी कुल बहादूर के यहां घटना दिवस के रात्रि में पार्टी बनाकर खा पी रहे थे उसी दौरान मृतक गोरेलाल और सदनराम के बीच सोसायटी के चावल को लेकर एवं पुराने जमीन हिस्सा बंटवारा को लेकर इनके बीच पुराने विवाद पर दोनों आपस में बहस करने लगे उसी बीच गांव के सरपंच पति झून्नूलाल पैकरा, योगेष पैकरा एवं आनंद पैकरा वहां उठकर चले गये।
विवाद बढ़ने पर दोनों के मध्य हाथा-बाही एवं गाली गलौज होने लगा उसी बीच सदनराम के द्वारा वहीं पर रखे मुर्गा काटने वाला गड़ासा से मृतक गोरेलाल के सर पर दो संघातिक प्रहार कर दिया जिसका सहयोग मारपीट करने में गोवर्धन पैकरा किया । जिस कारण मृतक वहीं गिर गया और वहीं उसकी मृत्यु हो गई। उसके बाद सदन राम द्वारा अपने अन्य सहयोगी जगदेव को मौके पर बुलाया फिर चारों के द्वारा हत्या को छुपाने एवं घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिये चारों ने मिलकर कुलबहादूर के घर के पास स्थित कुआं में मृतक गोरेलाल को ले जाकर डाल दिये तथा घटना में प्रयुक्त औजार को आरोपियों के द्वारा छुपा दिया गया था और मौके से फरार हो गये।
मुख्य आरोपी सदनराम के मेमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त गड़ासा को बरामद किया गया। प्रकरण में आरोपीगण सभी निवासी ग्राम दवना 40 वर्षीय कुलबहादूर पिता स्व. रामगहन पैकरा, 30 वर्षीय सदन राम पैकरा पिता समयलाल पैकरा, 55 वर्षीय गोवर्धन पैकरा पिता मानसाय पैकरा एवं 19 वर्षीय जगदेव पैकरा उर्फ दोउन्धा पिता बनसलाल पैकरा के द्वारा घटना में शामिल होना पाया गया जिससे प्रकरण में चार आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया है जिन्हें न्यायालय पेष किया जायेगा।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली एम.आर.कष्यप, स्पेषल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एसआई सी.आर.राजवाड़े, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सुषील मिश्रा, दिनेष ठाकुर, विकास पटेल, कृष्णकांत पाण्डेय, जगत पैकरा, कमलेष मानिकपुरी एवं निलेष जायसवाल सक्रिय रहे।