अंबिकापुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के द्वारा पूरे प्रदेश में शुरू की गई छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा में शामिल होने मरवाही विधयाक अमित जोगी आज अंबिकापुर पहुचे.. इस दौरान उन्होंने यात्रा में शामिल होते हुए पैदल शहर का भ्रमण किया और रास्ते में एक एक आदमी से मुलाक़ात की.. गौरतलब है की अंबिकापुर में छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा जिला अध्यक्ष दानिश रफीक के द्वारा संचालित की गई.. यह अधिकार यात्रा जन जन तक पार्टी के उद्देश्यों को पहुचाने का काम कर रही है… और आज अमित जोगी के नेतृत्व में निकली यात्रा के लिए अंबिकापुर में दानिश रफीक ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया.. इस यात्रा में शैला नृत्य के साथ साथ.. ऊंट व घोड़े भी शामिल रहे जो यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.. यात्रा के दौरान अमित जोगी ने रास्ते में रूककर कहीं ठेले पर गुपचुप खाई तो कही तिलकुट खरीद कर खाया..
बहरहाल मिलनसार व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले अमित से लोग पूरी आत्मीयता के साथ मिल रहे थे.. इस दौरान अमित जोगी ने बताया की अधिकार यात्रा प्रदेश की 90 विधानसभाओं में निकाली गई है और हमारा यह उद्देश्य है की 45 दिन में प्रदेश की ढाई करोड़ जनता तक पार्टी का शंदेश पहुचाया जा सके.. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दानिश रफ़ीक, गोपाल केसरवानी,अशफाक अली,सी.पी. सिंह,दिनेश सिंह,इरफान सिद्दीकी, पी. एस. कुमार,देवेश प्रताप सिंह, सुखु यादव ,संतोष यादव, बेला कुशवाहा,रोमी सिद्दीकी,जूही ,संध्या,कमला टोप्पो,नियति पांडेय,नेहा सोनवानी,नितिन गुप्ता,मो.हसीब,निशांत सिंह,उपेन्द्र पांडेय,नीरज पांडेय, राहुल,आजाद, राकेश,असित ,विककी समझदार,देवेश सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे..