बालोद..जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 30 में बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई है..और राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुँचे वन अमले मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया है..
दरअसल धमतरी -जगदलपुर मार्ग पर एनएच 30 से लगे बालोदगहन गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बीती रात एक तेंदुए की मौत हो गई थी..और जिले से सटे जंगलो से वन्य प्रणियों की आमद रफत सड़क किनारे अक्सर होते रहती है..
वही गांव के नजदीक ही तेंदुए की मौत की खबर ने ग्रामीणों को सकते में डाल दिया है..और अब ग्रामीणों का मानना है कि जंगल के घटते रकबे की वजह से ही वन्य प्राणी अब रिहायशी क्षेत्रो में कुच कर रहे है..