आधुनिक भारत के वास्तुकार एवं महान प्रषासक स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्थानीय गांधीचैक से महामाया चैक तक एकता की दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौड़ कार्यक्रम का उद्देष्य ऐसे प्रषासक को जिन्होने अकेले अपने दम पर भारत में 565 रियासतों को एकीकृत किया, ऐसे लौह पुरूष को सच्ची श्रंधाजलि देने के साथ साथ भारत के निर्माण के लिए एक भारत के दृष्टिकोण को साझा करने वाले देष भर के लोगों को एक साथ एक उद्देष्य के लिए लाना है, रन फॅार युनिटी मैराथन की शुरूवात मुख्य अतिथि अम्बिकापुर नगर निगम के महापौर प्रबोध मिज ने हरी झंडी दिखाकर की।
एकता के इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान अदानी फुटबाॅल अकादमी से घनष्याम राजवाडे, द्वितीय स्थान अदानी फुटबाॅल अकादमी से सलमोन व तृतीय स्थान पी.जी. कॅालेज अम्बिकापुर से प्रितपाल टोप्पो, ने प्राप्त किया तथा प्रमोद राम, राहुल सिंह, मानसुन भगत, चन्द्रहास पी.जी. काॅलेज अम्बिकापुर से तथा बिरेन्द्र, प्रदीप, अनिल अदानी फुटबाल अकादमी को सांतवाना पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रबोध मिंज ने कहा कि हमारे देष की एकता और अखण्डता को बनाये रखने की यह सोच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एकता की दौड़ का यह कार्यक्रम पूरे देष में कराने हेतु पहल की है, इससे निष्चय हीं हम सब उनके यह पहल को सफल बनायेगें और भारत की एकता और अखण्डता को बनायें रखेंगें।
इस कार्यक्रम में भाजपा संभागीय संगठन मंत्री विधानचन्द कर, एम.आई.सी. सदस्य जन्मजय मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संतोष दास, राजकुमार बंसल, विद्यानंद मिश्रा, सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीकांत दत्ता, संजय गुप्ता बोडा, शैलेष कुमार सिंह, मनोज गुप्ता, सेठ संजीव, रक्खु कुरैषी, डाॅ. अयुब, खुर्षीद, राकेष गुप्ता, मनोज कंसारी, रोचक गुप्ता, दिव्यांषु केषरी, शानु कष्यप, गोल्डी छाबड़ा, सहित एकता की इस दौड़ में भाग लेने वाले सैकड़ो युवा उपस्थित थे।