रायपुर : मुख्यमंत्री के साथ मोहन लाल की भी हैट्रिक

0
81
Spread the love

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण के बाद आज शाम जब नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) पहंुचे तो उनके सचिवालय के वरिष्ठ जमादार श्री मोहन सिंह चौहान और भृत्य श्री पवन कुमार सहित तृतीय और चतुर्थ वर्ग के अनेक कर्मचारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री चौहान ने कहा कि वे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रथम कार्यकाल से ही उनके सचिवालय में कार्यरत हैं। अब मुख्यमंत्री की हैट्रिक यानी तीसरी पारी शुरू होने के बाद उनका भी यह तीसरा कार्यकाल होगा। डॉ. रमन सिंह ने श्री चौहान सहित सभी कर्मचारियों के प्रति अपनी शुभेच्छा प्रकट की। इस मौके पर मंत्रालय के स्टेनोग्राफरों और लिपिकीय कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

About The Author