
बलरामपुर(कृष्णमोहन कुमार) जिले के राजपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है..दरसल बीती रात बस और वैन में भिड़न्त हो गई थी,जिसमे 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी,जिन्हें सरकारी अस्पताल राजपुर ले जाया गया था,जहाँ एक ओर घायलो का उपचार जमीन में लिटा कर किया जा रहा था,तो वही इस सड़क हादसे में मृतकों के शव रात भर मरच्यूरी में इधर -उधर पड़े रहे…
बीती रात राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसापानी में बस और वैन में आमने सामने भिड़न्त हो गई ,यह सड़क दुर्घटना इतनी भयावह थी कि,वैन के परखच्चे उड़ गए थे,घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई,दो लोगो को अस्पताल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया,इस हादसे में तीन गम्भीर रूप से घायलो को अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा तो मिली पर इन घायलो का इलाज जमीन पर लिटा कर किया गया,जिसके बाद तीनों घायलो को मेडिकल कालेज अम्बिकापुर रिफर किया गया।
- सीएमएचओ साहब के बेतुके बोल…
वही इस भीषण सड़क हादसे की जानकारी आग की तरह राजपुर पहुँची, लोग घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक भागते दौड़ते दिखे,इतना ही नही पुलिस और लोगो की मदद से मृतकों के शवों को मरच्यूरी तक पहुँचाया गया,लेकिन मरच्यूरी में रखे यह शव मानवता को शर्मसार कर रहे थे,मृतकों के शवों को जानवरों की तरह मरच्यूरी में रख तला लगा दिया गया था,बावजूद इन सबके जिले के स्वास्थ्य अमले के मुखिया इन सब बातों को सिरे से खारिज कर रहे है,इतना ही नही वे मरच्यूरी में ही शवो को सम्मानित तरीके से रखने का हवाला दे रहे है,बावजूद इन सबके मरच्यूरी में बीती रात दिखा नजारा सीएमएचओ साहब के जवाबदेही को झुठलाता नजर आ रहा है।




