
अम्बिकापुर
अम्बिकापुर की गांधीनगर पुलिस ने अर्से बाद वेश्यावृत्ति के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस को पिछले कुछ दिनो से ये खबर मिल

दरअसल लटोरी गांव का रहने वाल बृजेश शाह नाम का युवक और अपनी के साथ पत्नी मिलकर शहर के फुंदुडिहारी इलाके के महुआपारा मे सैक्स रैकेट चला रहा था। जानकारी के मुताबिक वेश्यावृत्ति के लिए दलाली करने वाला बृजेश साह लंबे अर्से से शहर और आस पास के इलाको में वेश्यावृत्ति कराने का काम करता था। जिसका संपर्क जिले के साथ ही बिलासपुर ,कोरबा, रायपुर और नागपुर मे बैठे दलालो और लडकियो से था। जिनके माध्यम से वो शहर मे ग्राहक की मांग पर युवतियो को बुलाता था। और लडकियो की उम्र के हिसाब से ग्राहक से रुपया वसूलता था। फिलहाल गांधीनगर पुलिस ने सैक्स रैकेट के सरगना बृजेश शाह उसकी पत्नी और कोरबा जिला से वेश्यवृत्ति करने आई दो लडकियो को हिरासत मे लिया है। लेकिन जिले मे पीटा एक्ट लागू ना होने से पुलिस ने सबके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है,, जिन्हे शाम को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया है।