
फैसबुक से अनामिका नें छू ली बुलंदिया
अनामिका के लिखे गीत सोशल मीडिया से अब फिल्मो में हुए शामिल

जिले के मनेंद्रगढ़ में एक परिवार में हुई, अनामिका अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर ढंग से निभाते हुए .. अपने शौक को मुकाम तक पंहुचाने में सफल रही है। दरअसल अनामिका को बचपन से कविताए लिखने का शौक था । और अपने शौक को अनामिका ने फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्क साईट में अपलोड करना शुरु किया । धीरे धीरे उनके कविता और गीतों पर लाइक्स मिलते गए और उनके कविताओ को पढ़ने वालो की संख्या बढ़ती गई । इसी के बदौलत उन्हें सरकारी विज्ञापन लिखने के लिए मौका मिला, फिर क्या था अनामिका के जीवन की शोक ने शोहरत की ओर रफ़्तार पकड़ ली और आज फिल्म निर्माता सूर्य प्रकाश जेठलिया ने अपनी नई फिल्म में गाना लिखने के लिए अनामिका से करार कर लिया । बस अब क्या सूर्य प्रकाश जेठलिया की आने वाले फिल्म मीराधा में हमें अनामिका के लिखे हुए गानो को सुनने का मौका मिलेगा ।




