
बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) जिले के सरकारी स्कूलों में प्रज्ञा योजना के सभी विकसखण्ड के ग्राम पंचायतों में बगैर निविदा टेंडर निकाले और नाही ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पारित किए बगैर करोड़ो रूपये का चाइना एलईडी टीवी अपने चहेते दुकानदार से सेटिंग कर मोटी कमीशनखोरी में आनन फानन में खरीदी किये जाने का मामला सामने आया है…और इस समूचे मामले की जांच के लिये कमिश्नर सरगुजा ने जांच के आदेश दिए हैं…




