Parasnath Singh
Published: August 7, 2014 | Updated: September 1, 2019 1 min read
NTPC
कोरबा…कोरबा के एनटीपीसी संयंत्र में गर्म राख सें 8 लोग गंभीर रुप से झुलस गये हैं..घटना एनटीपीसी पावर प्लांट के यूनिट 7 में बुधवार की रात 9 बजे के लगभग हुयी राखड के बॉयलर का पाईप में ब्लास्ट हो गया जिससे एनटीपीसी के दो इंजिनियर सहित कुल 8लोग झुलस गये…हादसे मे झुलसे 6 मजदूर इंडवेल ठेका कंपनी के हैं… दरअसल एनटीपीसी में इन दिनों पावर प्लांट में वार्षिक मेंटेनेंस का काम चल रहा हैं…हादसे के समय यूनिट 7 में गर्म राख को निकाने का काम चल रहा था..
सभी घायलो को एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के अपोलो रिफर किया गया हैं…जिसमें एक ठेका मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई हैं..घायल इंजिनियर राजीव घोष और सी वी स्वंकर मेंटेनेंस के काम मे लगे हुये थे…कोरबा के जमनीपाली स्थित एनटीपीसी संयंत्र की कुल सात यूनिट हैं जिनकी क्षमता 2600 मेगावाट हैं..
घटना के बाद मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुचकर जायजा लिया…इस हादसे में कहा और कैसे चूक हुई हैं …ये तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा..लेकिन मिनीरत्न कंपनी में बुधवार की रात हुये हादसे के बाद एनटीपीसी के आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं.