
Environmental-Consciousness RALLY IN SURGUJA AMBIKAPUR
अम्बिकापुर 4 जून 2014
विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून 2014 को वन विभाग द्वारा पर्यावरण चेतना रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली प्रातः 8 बजे मुख्य वन संरक्षक कार्यालय से साईकिल पर प्रारंभ होगी। पर्यावरण चेतना रैली वनमण्डल कार्यालय से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप चैक, गांधी चैक, संगम चैक, पुराना बस स्टैण्ड, खरसिया चैक, महामाया चैक, बंगाली चैक होते हुए संजय पार्क में सम्पन्न होगी।
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से संजय पार्क में विद्यार्थियों के लिए 3 वर्गो में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रथम वर्ग में पहली से पांचवी कक्षा तक, द्वितीय वर्ग में छठवीं से आठवीं तक, तृतीय वर्ग नवमीं से बारहवीं कक्षा तक प्रतियोगिताएं होंगी। निबंध के विषय की सूचना तत्काल दी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को स्वयं दफ्ती (कार्ड बोर्ड) एवं पेन लेकर आने कहा गया है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।