विश्व योग दिवस: आखिर भाजपा की महिला विधायक ने क्यों कहा… मंत्री आये, तभी आएंगे.. शासन का कार्यक्रम था… पढ़े पूरी खबर!

मनेन्द्रगढ़..देश मे आज विश्व योग दिवस मनाया गया..सुबह-सुबह देश के प्रधानमंत्री से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि योग करते दिखे..तो वही छत्तीसगढ़ में चर्चाओं में रहने वाली भाजपा की फायर ब्रांड नेता व विधायक रेणुका सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है..और उनका कहना है कि जरूरी नही की मंत्री ही आये तब शासन के कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी मौजूद हो..शासन का कार्यक्रम है मैं भी विधायक हूं..कलेक्टर, एसपी को कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए था..

दरअसल एमसीबी जिले के जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में  भी विश्व योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया..कार्य्रकम में सोनहत विधायक रेणुका सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुँची थी..लेकिन शासन के इस कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट व एसपी चंद्रमोहन सिंह की गैर मौजूदगी से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व विधायक रेणुका सिंह नाराज दिखी..

रेणुका सिंह ने अपने तल्ख अंदाज में कहा..”जरूरी नही की शासन के कार्यक्रम में मंत्री आये तभी कलेक्टर, एसपी मौजूद हो”..

वही इस सम्बंध में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई.. लेकिन इन पंक्तियों के लिखे जाने तक संपर्क नही हो पाया!..