नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति को हरी झंडी दे दी है। 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीक़े की इस प्रकार है।
अब केवल 12 वीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएं होगी और 10वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा। और इसमें कहा गया है कि एमफिल भी बंद होगा।
इसके बाद प्रेस इन्फॉर्मेशनब्यूरो ने इस पर जांच किया। जांच में पाया गया कि शिक्षा मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है।
नई शिक्षा नीति के अनुसार 12 वीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएं होगी और 10वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा। यह दावा फर्जी है। EduMinOfIndia ने ऐसा कोई आदेश जारी नही किया हैं।