जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिला पंचायत में तीन बार के जिला पंचायत सदस्य रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पंचायती राज के संयोजक दिनेश शर्मा लंबे समय से जांजगीर चांपा विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे. टिकट की जुगाड में दिल्ली के दौर में भी थे. लेकिन पार्टी ने मौका नहीं दिया,लगातार कांग्रेस पार्टी के 40 साल से सेवा करते आ रहे हैं ,कई मौकों पर टिकट की मांग भी कर रहे थे. लेकिन पार्टी अभी तक उनको इस लायक नहीं समझा है. आज दिल्ली से वापस जांजगीर आने के बाद भारी संख्या में उनके समर्थक एवं कार्यकर्ताओं ने घर पहुंचने पर फूल,मालाओं, पटाखे फोड़कर स्वागत किया है. वही दिनेश शर्मा से बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी ने उन्हें बहुत मान सम्मान दिया है. इस मान सम्मान के चलते ही वह अभी तक पार्टी में टिके हुए हैं. लेकिन इस बार उन्हें भरोसा था कि पार्टी विधानसभा चुनाव में जरूर मौका देगी लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया. कार्यकर्ताओं ने दिनेश शर्मा की पक्ष में खूब नारेबाजी कर पार्टी के फैसले पर नाराजगी व्यक्त करते रहे. वहीं लंबे समय से यही कयास लगाया जा रहा था की क्या टिकट नहीं मिलने पर दिनेश शर्मा कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देंगे ? या किसी अन्य पार्टी ज्वाइन कर चुनाव लड़ेंगे.. हालांकि अभी तक दिनेश शर्मा ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह अन्य पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इतना स्पष्ट कर दिया है कि वह कांग्रेस पार्टी में 40 साल से काम किए है. हालाकि उनका कहना था कि अभी फैसला लेने में समय है. उन्होंने बताया की 40 मिनट तक छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने उन्हें चर्चा करके पड़ा आश्वासन दिया है. अभी मैं उसका इंतजार कर रहा हूं. दिनेश शर्मा का कहना है कि वह 40 साल से कांग्रेस का सेवा कर रहे हैं,उनके डीएनए में कांग्रेस पार्टी है लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए कई ऐतिहासिक कम इस क्षेत्र के लिए किया है. जिसके चलते कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग भी कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. हालांकि अभी बी फार्म आने की देरी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के दौरे में उन्होंने 40 मिनट तक छत्तीसगढ़ में प्रभारी कुमारी शैलजा से बातचीत हुई है बड़ी जिम्मेदारी देने की जो बात कही गई है उसी के इंतजार में दिनेश शर्मा को है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में क्या फैसला दिनेश शर्मा लेते है..कार्यकर्ताओं ने भी भारी संख्या में आज दिनेश शर्मा के स्वागत के लिए उनके निवास पहुंचे हुए थे.दिनेश शर्मा के कार्यकर्ता एवं समर्थक जरूर पार्टी इस फैसले पर नाराजगी के व्यक्त कर रहे थे।
Home Breaking News कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा छोड़ेंगे कांग्रेस या लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव…सस्पेंश...