क्या कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष के बदौलत लड़ेगी निकाय एवं पंचायत चुनाव… या जांजगीर चांपा जिले को मिलेगा नया जिला अध्यक्ष…!

@संजय यादव

जांजगीर चांपा। जिले में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ अपनी जगह बनाई है. लोकसभा क्षेत्र के पूरे आठ विधानसभा में अपनी धमकदार उपस्थिति दर्ज कराई. लेकिन अगर जांजगीर चांपा जिले में कांग्रेस संगठन की बात करे तो संगठन में मजबूती नहीं है. यहां विधानसभा चुनाव के बाद अभी तक स्थाई रूप से जिला अध्यक्ष नहीं बन पाया है. कार्यकारी जिला अध्यक्ष के भरोसे संगठन चल रहा है.

चूकि पूर्व में राघवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष के पद पर थे लेकिन अकलतरा विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रमेश पैगवार को प्रभार दिया गया है. लेकिन अभी तक जिला कांग्रेस कमेटी में स्थाई रूप से जिला अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो पाया है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस द्वारा कुछ जिलों में जिला अध्यक्ष की नए सिरे से नियुक्ति करने की बात कह रही थी लेकिन अभी तक जिला अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पा रहा है.

कुछ महीने बाद निकाय एवं पंचायत चुनाव होने जिसमें संगठन की बड़ी भूमिका होती है. लेकिन जांजगीर चांपा जिले में कांग्रेस पार्टी का संगठन मजबूत नहीं दिखाई दे रहा है. निकाय/पंचायत चुनाव के पहले जिलाध्यक्ष का स्थाई नियुक्ति हो जाता है तो संगठन में मजबूती आएगी. वहीं जिला कार्यकारिणी का गठन नए सिरे से होने के बाद कार्यकर्ताओं में भी उत्साह और जोश आएगा. अब जांजगीर चांपा जिले में तीनो कांग्रेसी विधायको के ऊपर निकाय/पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी रहेगी.देखना होगा के अपने नेतृत्व से किस तरह पार्टी को मजबूती दिलाते हैं.

इन विधायको के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष से लेकर जिला कार्यकारिणी का गठन होना तय माना जा रहा है.लेकिन अभी जिले में कांग्रेस मजबूत नहीं के बराबर दिखाई दे रहा है. न कार्यकर्ता में उत्साह है, न हीं किसी तरह से पार्टी संगठन में मजबूती दिखाई दे रहा हैं. जिसके चलते कार्यकर्ता बिखरे हुए नजर आ रहे हैं. अब कुछ महीनो बाद निकाय एवं पंचायत चुनाव होना है इसके लिए जरूरी हो जाता है जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति जल्दी से जल्दी करें जिससे संगठन में मजबूती आए।