रिपोर्ट- राजू साहू
सक्ती: जिले के मालखरौदा क्षेत्र में इन दिनों पानी का संकट गहराता जा रहा हैं। पानी की किल्लत कारण किसानों के खेतोँ में लगे फसल सुख रहे हैं। जिस कारण किसान अब खेतोँ में लगे फसलों को मवेशियों को हवाले कर रहे हैं। बता दें कि, किसानों को उम्मीद थी कि 1 मार्च तक नहरों में पानी आ जाएगा। लेकिन, किसानों की उम्मीद में पानी फिर गयी। क्योंकि अब तक मालखरौदा क्षेत्र के नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया हैं। जिसके कारण किसानों के खेतों में लगे फसल खराब हो रहे हैं।
मालखरौदा के एक किसान ने अपनी 4 एकड़ जमीन के लगी फसल को मवेशियों के हवाले कर दिया और कहा कि जल्द से जल्द नहरों में पानी उपलब्ध नहीं कराई गई। तो पूरे क्षेत्र के किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। जिसके लिए किसान ने प्रशासन से निवेदन भी किया साथ ही बताया गया कि, किसानों को नहर के पानी आने की उम्मीद थी। लेकिन पानी नहीं मिलने से उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है।