देखिए वीडियो: TI ने कांस्टेबल की लात घूंसों और चप्पल से कर दी पिटाई…

सुकमा: इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। ये वीडियो कोई आम नागरिक का नहीं बल्कि पुलिस अफ़सर और कांस्टेबल का हैं जिसमें सुकमा जिले के गोलापल्ली थाने के थाना प्रभारी आशीष कंसारी ने ग्रामीणों के सामने उसी थाने में पदस्य एक कांस्टेबल की बेरहमी से लात- घूंसों और चप्पल से की पिटाई।

वायरल वीडियो में पीले रंग का टी-शर्ट पहना शख्स TI आशीष कंसारी हैं और वहीं जिस व्यक्ति को आप पीटते हुए देख रहे हैं उसी थाना में पदस्य कांस्टेबल हैं। इस वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हैं कि TI ने अश्लील शब्दों का उच्चारण कर गालियां देते हुए कांस्टेबल की पिटाई कर रहा हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि आख़िर एक ही थाने में पदस्य थाना प्रभारी ने कांस्टेबल को क्यों पीटा। गांव वालों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया…और ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं।

देखिए वीडियो –