अम्बिकापुर
बिलासपुर के भारत माता स्कूल को ग्रीन स्कूल एप्लायंस की मान्यता मिलने के बाद पेरिस में यूनाईटेड नेशन इंबॉयरमेंटल प्रोग्राम में ग्रीन स्कूल के द्वारा किसी भी शहरी क्षेत्र में वृक्षा रोपण बड़े पैमाने पर किये जाने पर नगर के वृक्ष मित्र ओपी अग्रवाल के कार्यों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें 9 वें प्वाइंट पर उनके कार्यों को वारियता में शामिल करते हुये उन्हें ग्रीन लीडर की उपाधि यूएनइपी द्वारा देते हुये ग्रीन स्कूल का ब्रांच एम्बेशडर बनाया गया है। उनकी इस उपाधि से उन्हें अब न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण की दिशा में किये गये काम को पहचान मिल सकेगी, बल्कि उनके कार्यों की विडियो ग्राफी कर एशिया के सभी स्कूलों में जहां इको क्लब है वहां दिखाया जायेगा। ज्ञात हो कि बिलासपुर स्थित भारत माता स्कूल एशिया का एकलौता स्कूल है जिसे ग्रीन स्कूल एप्लायंस की मान्यता दी गई है, वहां कक्षा 10 वीं व 11 वीं के कई छात्र-छात्राये पर्यावरण संरक्षण को लेकर अलग-अलग प्रकार के रिसर्च कर रहे हैं। आज ग्रीन स्कूल के ब्रांड एम्बेशडर श्री अग्रवाल द्वारा सरंक्षित किये गये पर्यावरण की दिशा में किये गये कार्य को देखने ग्रीन स्कूल के बच्चे पहुंचे थे।
इको क्लब के प्रभारी पानू हलदार ने बताया कि इन बच्चों के द्वारा वाटर डिवाईज तैयार किया गया है। 22 अप्रैल को अर्थ-डे मनाते हुये वे सारे स्कूलों में इसे लागू करने का मैसेज देंगे। इसके लिये बच्चे सीएम से भी मुलाकात कर चुके हैं। वाटर डिवाईज को बनाने में लगभग 8 सौ रूपये खर्च आता है। इस डिवाईज के जरिये स्कूल के बच्चों को साफ पानी मिल सकेगा।