भारत ने गॉल में श्रीलंका को 304 रन से हराकर टेस्ट मैच जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने पहली पारी में 600 रन का विशाल स्कोर बनाया था और दूसरी पारी तीन विकेट पर 240 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. मेजबान टीम पहली पारी में 291 रन ही बना सकी थी. और दूसरी पारी में जब उसके सामने 550 रनों की पहाड़ सी चुनौती थी, पूरी टीम 245 रनों पर सिमट गई. इस मैच में श्रीलंका फालोऑन नहीं बचा पाई थी, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फालोऑन नहीं खिलाया. कोहली ने दूसरी पारी में 103 रन बनाए, जिसमें पाँच चौके और एक छक्का शामिल है. कोहली का ये 17वां शतक है.
दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनरों के आगे बेबस नज़र आए. श्रीलंका के लिए एम करुणरत्ने और एन दिकवेला ही कुछ हद तक संघर्ष दिखा सके. दोनों के बीच पाँचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. उमेश यादव और मोहम्मद शमी की झोली में एक-एक विकेट आया.