ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना 3 पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, सीट बेल्ट और मास्क नहीं लगाने के चलते निलंबित

गांधीनगर/गुजरात. गुजरात में तीन पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. यात्रा के दौरान सीट बेल्ट और मास्क का इस्तेमाल नहीं करने के चलते तीनों को निलंबित कर दिया है. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कहा जा रहा है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ भी एक्सपर्ट लगातार बेहतर क्वालिटी के मास्क की सलाह दे रहे हैं.

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें वर्दी पहने हुए चार पुलिसकर्मी वाहन में यात्रा के दौरान गाने पर नाचते हुए नजर आए. इस दौरान वे सीट बेल्ट और मास्क नहीं पहने हुए थे. निलंबित हुए तीनों पुलिसकर्मी कच्छ-गांधीधाम पुलिस के हैं. एसपी मयूर पाटिल के कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, जगदीश सोलंकी, हरीश चौधरी औऱ राजा हिरागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

पुलिस ने बयान जारी किया, ‘मीडिया और कई सोशल मीडिया चैनलों की तरफ से एक वायरल वीडियो संज्ञान में लाया गया, जिसमें एक चार पहिया वाहन में वर्दी पहने हुए पुलिसकर्मी गानों पर नाच रहे हैं… वाहन चलाते हुए यातायात नियम तोड़ते हुए ऐसे कृत्य अनुशासित विभाग को शोभा नहीं देते… और यह पुलिस का नाम खराब करते हैं.’

बयान के अनुसार, ‘वीडियो में नजर आ रहे चार पुलिसकर्मियों में से गांधीधाम पुलिस ए डिविजन पुलिस स्टेशन से जुड़े तीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जबकि, बानसकांठा एसपी को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें बानसकांठा से जुड़े चौथे कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है.’