Chhattisgarh News: महिला की जमीन पर कब्जा हटाने गई राजस्व अमले की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमला, 9 गिरफ्तार, 3 फरार

Kondagaon News: न्यायालय के आदेश से जमीन पर कब्जा दिलाने ग्राम बिवला पहुंचे राजस्व अमले पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का मामला बुधवार को सामने आया। पीड़ितों की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने 12 आरोपितों में 9 को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन आरोपितों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपित अनित मरकाम 18 वर्ष, मान सिंह मरकाम 21 वर्ष, घनश्याम मरकाम 25 वर्ष, रमेश मरकाम 21 वर्ष, घीना राम मरकाम 38 वर्ष, मोती राम मरकाम 41 वर्ष, दिनेश मरकाम 26 वर्ष, दशरू राम मरकाम 28 वर्ष, सिया राम मरकाम 18 वर्ष सभी निवासी ग्राम बिवला, नयापारा के निवासी हैं।

राजस्व अमले पर हमला करने वाले नौ गिरफ्तार, तीन फरार

न्यायालय तहसीलदार के आदेश से ग्राम बिवला निवासी लक्ष्मी मरकाम को जमीन पर कब्जा दिलाने नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवड़े, पटवारी सबित मरकाम, ग्राम मांझीबोरंड पटवारी और ग्राम कोटवार ग्राम बिवला बुधवार को गए थे। राजस्व अमले द्वारा जमीन पर कब्जा दिलाने किए जा रहे कार्यवाही के दौरान 10 से 12 की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते गाली गलौज करते लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवड़े और भूस्वामी लक्ष्मी मरकाम, धनी मरकाम, रोहित मरकाम को चोट आई। घटना के बाद पीतितों ने थाना कोंडागांव में 19 अक्टूबर को अपराध पंजीबद्ध कराया था।