वीडियो वायरल : इस दुनिया मे मुझे नही जीना.. और बालक झूल गया फाँसी के फंदे में…

जांजगीर चाम्पा। सक्ति जिले अंतर्गत मालखरौदा ब्लाक के किरारी गांव में 15 वर्षीय स्कूली बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आए हैं . जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारण परीक्षा में फेल होना बताया जा रहा है. वही आत्महत्या करने वाले बालक का नाम गणपत रात्रे है जो मालखरोदा के किरारी गांव में रहता था। घटना के दिन मृतक बालक के परिजन कमाने खाने के लिए अन्य राज्य गए हुए थे. घर में अकेला था, वही 9 वी क्लास में पढ़ता था. परीक्षा में फेल होने की कारण वह मालखरोदा के गांव के बाहर महुआ के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पूरे मामले में मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर मामले में जांच कर रही है . वही आत्महत्या करने से पहले बालक ने अपना एक सोशल मीडिया में वीडियो बनाया है जिसमे इस दुनिया से चले जाने की बात कहा है।

Random Image

आत्महत्या करने से पहले बालक ने बनाया अपना वीडियो…

मृतक बालक ने आत्महत्या करने से पहले अपना एक मोबाइल में वीडियो बनाया है। जिसमें कह रहा है कि इस दुनिया में अब मुझे नहीं जीना है। पूरे मामले में मालखरोदा पुलिस जांच कर रही है वहीं पुलिस ने बताया कि बालक नवी क्लास में पढ़ाई करता था परीक्षा में फेल हो जाने के कारण आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है।