फ़टाफ़ट डेस्क. राजस्थान के सीकर में एक ऐसा वाक्या हुआ है. जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे सफ़ेद कपडा पहने एक शख्स के हाथों में एक फाइल की बंडल है और वह दौड़ लगा रहा है. बताया जा रहा है की यह शख्स इस बात से नाराज़ से है की इसका नाम सरपंच प्रत्याशी की लिस्ट के लिए रद्द हो गया.
तो जनाब विरोध भी देखो, ये शख्स नाराज़ होकर नामांकन पत्रों की पूरी फाइल ही उठाकर भागने लगा. जिसका वीडियो एक यूजर ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसपर लोग तरह तरह की पतिक्रिया कर रहे हैं.
गौरतलब है की राजस्थान में पंचायत चुनाव 03 चरण में होने हैं. जिसका पहले चरण का मतदान 17 जनवरी 2020 को होना है. वहीं सरपंच पद के लिए 17,242 और पंच के पद के लिए 42,704 उम्मीदवार हैं. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 2,726 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 28,797 उम्मीदवारों ने 28,865 नामांकन पत्र दाखिल किया है.