अम्बिकापुर- सरगुजा जिले के जिला न्यायालय ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए वेकेंसी निकाली हैं, जिसमें सहायक ग्रेड-3, वाहन चालक और भृत्य के पद हैं और इन्ही पदो के लिए सीधी भर्ती हेत जिला न्यायालय एवं सत्र न्यायाधीश अम्बिकापुर (सरगुजा) ने 31/10/2022 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में केवल सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिले( सूरजपुर, सरगुजा, कोरिया, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर, बलरामपुर, जशपुर) से ही 8वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए https://districts.ecourts.gov.in/surguja वेबसाइट पर जाकर विभागीय विज्ञापन पढ़े।
Home Breaking News न्यायालय एवं सत्र न्यायाधीश सरगुजा में भृत्य, सहायक ग्रेड-3, वाहन चालक, चौकीदार...