परीक्षा मे फेल होने से क्षुब्द छात्रा ने किया अग्निस्नान.. छात्रा की मौत

अम्बिकापुर

बलरामपुर जिले के ग्राम दहेजवार की रहने वाली एक छात्रा नें परीक्षा में फेल होने पर अग्नि स्नान कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्रा बलरापुर के हाई स्कूल में कक्षा 9वी में पढाई कर रही थी। परीक्षा परीणाम जारी होने के बाद जैसे ही उसे फेल होने की सूचना मिली उसने घर पहुंच पहले अपने पिता से बात की उसके बाद घर के अंदर प्रवेश कर अचानक मिट्टी तेल छिङककर आग लगा ली ,, परिजनो ने आनन – फानन में उसका प्रारंभिक इलाज बलरामपुर जिला चिकित्सालय मे करा कर उसे अम्बिकापुर जिला चिकित्साल में भर्ती कराया, जहा उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोङ दिया ।

परीक्षा परीणाम में पास होने की खुशी छात्र – छात्राओं का उत्साह बढा कर उन्हे आगे बढने की प्रेरणा देती है । इसके उलट परीक्षा परीणाम बिगङ जाने की स्थिति में कई छात्र उस सदमें को बर्दाश्त नही कर पाते और जीवन को अंतिम मान अपना जीवन ही समाप्त कर लेते है । ऐसा ही कुछ माजरा बलरामपुर जिले के दहेजवार में देखने को मिला,,यहां की रहने वाली छात्रा शाहिना बानो जो बलरामपुर हाई स्कूल में कक्षा 9वीं में पढती थी,, बीते दिवस कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें अनुत्त्रीर्ण होने पर शाहिना को इतना सदमा लगा । परीक्षा परिणाम आने से पूर्व ही वह अपने पिता मो.करीम से यह कह रही थी कि अगर वह परीक्षा मे फेल हो जाएगी तो क्या उसे घर से निकाल देंगे। चूंकि शाहिना को ह्रदय की बिमारी थी। इस कारण से पिता ने उसे आश्वसत किया कि वे ऐसा कुछ नही करेगें । परिणाण आने के बाद वो गुमशुम थी। पिता को खाना देने के लिए वह पिता के पास आई तो पिता ने कुछ देर पश्चात खाना खाने की बात कही, इसके बाद शाहिना ने कमरे के अंदर जाकर मिट्टी तेल छिङककर आग लगा ली। आग से भभक रही शाहिना को देखकर उसके पिता दौडते हुए आग बुझाए और उसे बलरामपुर अस्पताल ले गए। वंहा से चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। छात्रा की शरीर पूरी तरह से जल चुका था लिहाजा जब शाहिना को अम्बिकापुर जिला अस्पताल ला गया तो उसके कुछ घंटो बाद ही उसने दम तोड दिया। फिलहाल पुलिस ने छात्रा का पोस्टमार्डम करा शव परिजनो को सौप दिया है।