गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग बालिकाओं को भगा ले जाकर अनाचार करने वाले आरोपी सहित दूसरे मामले में नाबालिग बालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में थाना पेंड्रा में 05 अगस्त को पीडिता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनकी नाबालिग बेटी अंकसूची लेने के नाम से घर से स्कूल गई थी, जो वापस नहीं आई पता तलाश किया पता नही चला।
दूसरा मामला थाना गौरेला का है, अपहृता के पिता ने 15 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई कि ईनकी पुत्री घर से अपने बुआ के यहां जाने को निकली है। जो अपने बुआ के यहां नहीं पहुंची है। थाना पेंड्रा की टीम के द्वारा पतासाजी के दौरान अपहृत बालिका की पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी सुरेश कुमार भैना निवासी बांधाटोला रूमगा के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इसी प्रकार गौरेला की टीम के द्वारा लापता लड़की गौरेला के रहने वाले एक नाबालिग बालक से बरामद हुई। प्रकरण में आरोपी नाबालिग बालक को किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर में पेश किया गया।