
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदलने का मुद्दा व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में एक बार फिर उबाल मार गया। एक सोशल मीडिया वेबसाइट में यह खबर चलाई जा रही है कि छत्तीसगढ़ के सीएम 17 तारीख को इस्तीफा देंगे। ऐसा टीएस सिंह देव दावा कर रहे हैं।
हालांकि हर बार की तरह इस बार भी यह बात अफवाह निकली। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ऐसी खबरों को झूठ बताया है और संबंधित न्यूज़ पोर्टल के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई के लिए जनसंपर्क विभाग को पत्र लिखा है।
देखें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का ट्वीट–
FAKE NEWS ALERT: इस झूठ को किसी दुर्भावना के तहत फैलाया जा रहा है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 16, 2021
मीडिया और पत्रकारिता के नाम पर झूठी और बेबुनियाद खबरें फैलाने वाले ऐसे लोग और वेबसाइट से सावधान रहें जो अपने स्वार्थ के लिए अनायास टिप्पणियां प्रकाशित करते हैं। pic.twitter.com/NUsZAqKJzr
पत्र–
