Ambikapur : छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी एस सिंह देव की रिश्तेदार वीरभद्र सिंह देव का निधन हो गया है उनकी लाश बिलासपुर-अंबिकापुर कोटा थाना क्षेत्र के सलका और बेलगहना स्टेशन के बीच गहिला नाला के पास रेल लाइन के किनारे मिली है ।
रेलवे कर्मचारियों ने शुक्रवार की सुबह यहां एक अज्ञात लाश देखे जाने की सूचना दी थी। स्टेशन मास्टर को सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की लाश सरगुजा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह की है । दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से गुरुवार की रात में अंबिकापुर जाने के लिए निकले थे। तभी रास्ते में या हादसा हुआ है उल्लेखनीय है कि वीरभद्र सिंह कांग्रेस की विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में वह जनपद पंचायत लुंड्रा के उपाध्यक्ष पद पर थे। वीरभद्र सिंह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के परिवार के सदस्य थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया है, कांग्रेस नेता के निधन के बाद से जिले की तीनों विधानसभा में तिरंगा यात्रा स्थगित कर दी गई है।