Train Accident, Sabarmati Express Accident, Sabarmati Express, Kanpur Train Accident : कानपुर के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी।
हादसे का विवरण
घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राकेश वर्मा ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसा कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच सुबह 2:35 बजे हुआ।
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने पुष्टि की कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन का इंजन ट्रैक पर रखी एक वस्तु से टकराया, जिसके कारण दुर्घटना हुई।
रेल मंत्री का बयान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना पर बयान देते हुए ट्वीट किया आज सुबह 2:35 बजे साबरमती एक्सप्रेस का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और ट्रेन कानपुर के पास पटरी से उतर गई। इस घटना में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। आईबी और यूपी पुलिस भी मौके पर तैनात हैं और साक्ष्यों को सुरक्षित रखा गया है। आगे की यात्रा के लिए अहमदाबाद की ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है।
यात्री की आपबीती
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक यात्री ने बताया कि ट्रेन जैसे ही कानपुर रेलवे स्टेशन से निकली, एक तेज आवाज आई और कोच हिलने लगे। यात्री ने अपनी डरावनी स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि ट्रेन के अचानक हिलने से वह बहुत डर गया, लेकिन ट्रेन जल्द ही रुक गई।
रेलवे ट्रैक और ट्रेन सेवाओं पर प्रभाव
इस हादसे के कारण कानपुर-झांसी अप और डाउन दोनों ट्रैक प्रभावित हुए हैं। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि ट्रेन ड्राइवर ने बोल्डर से टकराने की बात कही है, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कई ट्रेनों की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिनमें कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है।
प्रभावित ट्रेनें और मार्ग परिवर्तन
- खजुराहो-कानपुर सेंट्रल (ट्रेन संख्या 04143) – यात्रा प्रारंभ तिथि 17.08.2024 से निरस्त।
- कानपुर सेंट्रल – खजुराहो (ट्रेन संख्या 04144) – यात्रा प्रारंभ तिथि 17.08.2024 से शुरू होगी।
- लोकमान्य तिलक टर्म – गोरखपुर (ट्रेन संख्या 05326) – यात्रा प्रारंभ तिथि 16.08.2024 से वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।
आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर
भारतीय रेलवे ने इस आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि प्रभावित यात्रियों को सहायता प्रदान की जा सके। यात्रियों से अनुरोध है कि वे किसी भी जानकारी या सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें।