आज छत्तीसगढ़ को मिलेगा 29वां जिला: CM भूपेश बघेल मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का करेंगे शुभारंभ, 106 करोड़ के विकासकार्यों की भी देंगे सौगात



राजनांदगांव। आज छत्तीसगढ़ राज्य को अपना 29वां जिला मिल जाएगा। शुक्रवार 2 सितंबर को मोहला में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 1 बजे सीएम मोहला पहुंचेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 106 करोड़ 27 लाख 95 हजार रुप के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। राजनांदगांव से अलग होकर ये जिला बनाया गया है।

जिले के उद्घाटन के एक दिन पहले गुरुवार को मोहला – मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले में कलेक्टर की पदस्थापना भी कर दी है। 2014 बैच के आईएएस ऑफिसर एस. जयवर्धन पहले कलेक्टर बनाए गए हैं। येदुवल्ली अक्षय कुमार नवगठित जिले के पहले एसपी होंगे। अक्षय 2018 बैच के आईपीएस हैं। दोनों अफसर अभी वहां विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के रूप में पदस्थ हैं।

नवगठित जिला शुभारंभ कार्यक्रम में 103 हितग्राहियों को 12 लाख 10 हजार रुपए की सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। मोहला के हाईस्कूल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के प्रभारी मंत्री व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, मोहला मानपुर विधायक इंदिरा मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे।