स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, सच्चाई जान हर कोई रह गया हक्का-बक्का



अमृतसर: अमृतसर के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जैसे ही ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने स्कूल और उसके आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस द्वारा चंद घंटों में ही मामले को सुलझा लिया गया। यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि स्कूली बच्चों ने दी थी।

इस सच्चाई को जानकर हर कोई हैरान रह गए। धमकी देने वालों में 9वीं कक्षा के 3 छात्र थे, जिन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ये शरारत इन बच्चों ने इसलिए की ताकि स्कूल में छुट्टी हो जाए. धमकी की बात सामने आने के बाद बच्चों में डर का माहौल है और स्कूल के बाहर कमांडो को भी तैनात कर दिया गया है। इस कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल था।

बता दें कि बुधवार देर रात अचानक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का संदेश इंटरनेट मीडिया में फैल गया। इस मैसेज में लिखा गया कि 8 सितंबर को स्कूल को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी, जिसके बाद सारा सच सामने आ गया।